एजेंसी/ भोपाल : भोपाल में आयोजित किए गए अंत्योदय सम्मेलन में आयोजकों को दर्शकों का टोटा पड़ गया। दरअसल यहां पर जो हिग्राही आए थे वे मुख्य अतिथि और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह को सुने बिना ही चले गए। भाजपा का यह सम्मेलन काफी फीका रहा। जिसकी हर कहीं चर्चा रही।
हिंदी भवन में आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन में पांडाल खाली रहा और कुर्सियों पर बैठाने के लिए लोगों को तलाशना पड़ा। दरअसल भीषण गर्मी के इस दौर में कर्यक्रम लंबा रखा गया। सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो चुके कार्यक्रम में महिलाऐं और बच्चे आए थे, जो कि दोपहर 12.15 बजे तक परेशान हो गए।
ऐसे में वे मुख्य अतिथि के भाषण के लिए ठहर नहीं पा और वापस लौट गए। ऐसे में दो तिहाई कुर्सियां भी खाली हो गई थीं।