ओडिया एक्टर बिजय मोहंती अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 20 जुलाई की शाम अंतिम सांस ली. वो 70 साल के थे. 27 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद बिजय मोहंती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके कुछ समय बाद वो ओडिशा वापस आ गए थे.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, “वो एक दिग्गज व्यक्तित्व वाले शख्स थे. उनका ओडिया फिल्म में एक लंबा, शानदार करियर था. वो लाखों लोगों के दिलों में एक स्पेशल जगह रखते थे.
उनकी मृत्यु ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में एक युग के खत्म हो जाने जैसा है. उनके निधन ने इंडस्ट्री में शून्य का भाव पैदा कर दिया है.
ओडिया फिल्मों में उनका योगदान आने वाले समय के लिए एक अविस्मरणीय छाप छोड़ जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले. अभिनेता बिजय मोहंती का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
एक्ट्रेस अनु चौधरी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा- एक अभिनेता कभी नहीं मरता, वे अभिनय की एक संस्था बन गए. बिजय सर की विरासत हमेशा ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में एक महान संस्थान के रूप में रहेगी.
वो एक बहुमुखी अभिनेता थे. उनकी पहली फिल्म Chilika Tire ने एक राष्ट्रीय पुरस्कार और कई राज्य पुरस्कार जीते. उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में एक अतुलनीय छाप छोड़ी है.
एक इंसान के तौर पर वो दिल के साफ थे, वो बहुत जमीन से जुड़े हुए और विनम्र थे. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार था. उनके साथ मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लेवल पर शानदार इक्वेशन थी.
मालूम हो कि बिजय ने बतौर थियेटर आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. सिनेमा में करियर बनाने से पहले बिजय मोहंती ने कई प्ले डायरेक्ट किए हैं.
उनकी पहली फिल्म Chilika Tire को नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म के हिट होने के बाद बिजय को कई ऑफर्स मिलने लगे.
वे ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से काम कर रहे हैं. बिजय मोहंती फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल्स के लिए जाने जाते हैं.
वे राजनीति का भी हिस्सा रह चुके हैं. 2014 के चुनावों के बाद उन्होंने राजनीति से सन्यांस ले लिया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal