कपिल शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के लिए कपिल जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन के दौरान कपिल ने अपनी हर कॉन्ट्रोवर्सी पर खुलकर जवाब दिया। कपिल शर्मा का शो बंद हो चुका है। अब कपिल सिर्फ ‘फिरंगी’ पर फोकस कर रहे हैं।
 
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में कपिल ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘ये 1920 की कहानी है। जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था। फिल्म के जरिए ये बताया गया है कि अंग्रेज बुरे नहीं थे। मेरे दादा ने मुझे बताया था कि एक बार उन्होंने एक अंग्रेज की मदद की थी। इसके बदले में उन्हें जॉब ऑफर की गई थी। लेकिन मेरे दादा के पास पहले से ही काम था। इसलिए वो जॉब उन्होंने अपने साले को दिलवा दी थी।’
  कपिल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पंजाब में हुई है। पंजाब में शूटिंग कराने का आइडिया कपिल का ही था। उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछली फिल्म में तीन हीरोइनों के साथ रोमांस किया था। लेकिन इस फिल्म में पैसा लगाने के बावजूद हीरोइन को टच तक नहीं किया। क्योंकि 1920 में तो आंखों वाला प्यार होता था।’
कपिल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पंजाब में हुई है। पंजाब में शूटिंग कराने का आइडिया कपिल का ही था। उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछली फिल्म में तीन हीरोइनों के साथ रोमांस किया था। लेकिन इस फिल्म में पैसा लगाने के बावजूद हीरोइन को टच तक नहीं किया। क्योंकि 1920 में तो आंखों वाला प्यार होता था।’
कपिल की मानें तो उन्होंने फिल्म के लिए कोई खास तैयारी नहीं की है। फिल्म की कहानी पर कपिल ने एक साल तक काम किया। प्रमोशन के बारे में कपिल ने कहा कि उनकी टीम अलग-अलग शहरों में जाकर प्रमोशन करेगी। बता दें कि इस फिल्म को राजीव ढींगरा ने डायरेक्ट किया है।
राजीव के बारे में कपिल ने बताया, ‘वो मेरा बचपन का दोस्त है। मेरे बुरे वक्त में उसने हमेशा मेरा साथ दिया है। अपने दोस्तों की बदौलत ही मैं डिप्रेशन से बाहर आ पाया हूं। पहली फिल्म के बाद करीब 30 फिल्मों के ऑफर आए लेकिन सभी एक जैसी थीं। इसलिए मैंने राजीव से कहा कोई अच्छी फिल्म की स्क्रिप्ट मिले तो फिल्म बनाते हैं। फिर हमे फिरंगी मिली।’
शो बंद होने के लिए कपिल ने खुद को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, ‘सुनील और चंदर से झगड़े के बाद चीजें बद् से बद्तर हो गईं। इसके बाद फिरंगी के एक को-एक्टर की मौत हो गई। ये भी मेरे लिए सदमे से कम नहीं था। मैंने शराब पीनी शुरू कर दी। खुद को ऑफिस में बंद कर लिया। मैं एक दोस्त के फ्लैट में जाकर रहने लगा। जिसके घर के सामने समुद्र था। समुद्र देखकर लगता था कि कूद जाऊं। फिर मुझे लगा कि शराब पीना छोड़ना होगा। इसके बाद सब ठीक हो गया।’
 प्रीति सिमोस से अपने रिश्ते के बारे में कपिल बताते हैं, ‘मैं इतना ओपन नहीं हूं कि अपने ब्रेकअप की बात करूं। प्रीति आज भी मेरी अच्छी दोस्त हैं। मैं 36 का हूं फिरभी डिसीजन नहीं ले पाता हूं। मैं ब्रेकअप-पैचअप नहीं मानता। मैं सभी को दिल से प्यार करता हूं और वो रिश्ता हमेशा बना रहता है।’
प्रीति सिमोस से अपने रिश्ते के बारे में कपिल बताते हैं, ‘मैं इतना ओपन नहीं हूं कि अपने ब्रेकअप की बात करूं। प्रीति आज भी मेरी अच्छी दोस्त हैं। मैं 36 का हूं फिरभी डिसीजन नहीं ले पाता हूं। मैं ब्रेकअप-पैचअप नहीं मानता। मैं सभी को दिल से प्यार करता हूं और वो रिश्ता हमेशा बना रहता है।’ Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
