सरकार और डॉक्टरों के बीच बढ़ती खींचतान के कारण फिर से मरीजों की जान पर बन आयी है। दरअसल एक माह में दूसरी बार से आज राजस्थान में दस हजार से ज्यादा चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर है। राजस्थान चिकित्सक सेवारत संघ के बैनर तले बीते कई दिनों से विरोध कर रहे चिकित्सकों के आज सामूहिक अवकाश पर जाने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि नवंबर माह में सात दिन चली डॉक्टरों की हड़ताल में 30 से ज्यादा मरीजों की जान चली गई थी।
वहीं अब डॉक्टरों का कहना है कि सरकार बीते माह हुए समझौते को लागू नहीं कर रही है। साथ ही चिकित्सक नेताओं के तबादले सभी डॉक्टर नाराज है। वहीं लगातार हो स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही बाधा के कारण राजस्थान सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। राज्य के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ आए दिन डॉक्टरों पर सख्ती के बयान दे रहे है लेकिन धरातल पर सख्ती नजर नहीं आ रही है। वहीं आज चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश के कारण लाखों मरीजों परेशान हो रहे है।