बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा अपने फैशन और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है. हाल ही में वह फैशन डिजाइनर विक्रम फडनीज के फैशन शो में शो स्टॉपर बनकर नजर आईं. इस शो में करीना ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था. साथ ही लहंगे पर हैवी ब्राइडल ज्वैलरी और मिनिमल मेकअप किया है, जिसमे करीना बेहद ही खूबसूरत लग रही है.
जानकारी के लिए बता दे कि, प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना ब्राइडल लुक में नजर आई थीं. इस दौरान उन्होंने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया था. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब करीना अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में है इससे पहले भी वह कई बार अपनी खूबसूरती का जलवा देखा चुकी है. बात करे करीना की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह बहुत ही जल्द फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आने वाली है. इस फिल्म में करीना के साथ अभिनेत्री सोनम कपूर स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया भी मुख्य भूमिका में नजर आएगी.
गौरतलब है कि, फिल्म की रिलीज डेट आगे कर दी गई है. इससे पहले फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म की सह-निर्माता सोनम कपूर की बहन रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी हैं. हाल ही में सोनम कपूर ने इस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है. इस फिल्म में करीना के साथ टीवी और वेब सीरीज के मशहूर एक्टर सुमित व्यास दिखाई देंगे.