बदलते मौसम में एक बार फिर डेंगू, मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रहा है। आधिकारिक तौर पर इन मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो चुका है। इस वायरल बुखार में मरीज के प्लेटलेट्स एक दम नीचे गिर जाते हैं। ऐसे में अगर हरे कद्दू का ये आयुर्वेदिक उपाय आजमाया जाएं तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
हरे कद्दू की मदद से इस वायरल बुखार का कम खर्च में बेहतर इलाज किया जा सकता है। हरे कद्दू का रस तेजी से प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करता है।
प्लेटलेट्स बढ़ाने के जबरदस्त उपाय
-हरे कद्दू के रस के अलावा चुकंदर का रस भी प्लेटलेट्स बढ़ाता है।
-प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए गिलोय का रस उबालकर पीएं।
-मलेशिया प्रौघोगिकी विश्वविघालय के एक शोध के अनुसार पपीते के साथ उसके पत्तों और डंठल को उबालकर उसका पानी मरीज को पिलाने से भी प्लेटलेट्स बढ़ जाते हैं।
-हरे कद्दू के रस के अलावा चुकंदर का रस भी प्लेटलेट्स बढ़ाता है।
-प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए गिलोय का रस उबालकर पीएं।
-मलेशिया प्रौघोगिकी विश्वविघालय के एक शोध के अनुसार पपीते के साथ उसके पत्तों और डंठल को उबालकर उसका पानी मरीज को पिलाने से भी प्लेटलेट्स बढ़ जाते हैं।
-सावधानियां
-बुखार आने पर माथे और हथेलियों में ठंडे पानी की पट्टियां रखें।
-बड़ी इलायची के साथ मुनक्का, सोंठ, मिर्च, पीपल, तुलसी, गिलोय का काढ़ा बनाकर देसी गुड़ के साथ पिएं।
– रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 10-15 मुनक्का भूनकर सेंधा नमक और काली मिर्च का पाउडर बुरक कर खाएं।
-बुखार आने पर माथे और हथेलियों में ठंडे पानी की पट्टियां रखें।
-बड़ी इलायची के साथ मुनक्का, सोंठ, मिर्च, पीपल, तुलसी, गिलोय का काढ़ा बनाकर देसी गुड़ के साथ पिएं।
– रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 10-15 मुनक्का भूनकर सेंधा नमक और काली मिर्च का पाउडर बुरक कर खाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal