बीजेपी के आईटी हेड के प्रमुख अमित मालवीय ने हाल ही में अपना गुस्सा जाहिर किया है। जी दरअसल उन्होंने एक ट्वीट के जरिये कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि ‘कांग्रेस के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे हैं और उनका अपमान किया है।’ आज यानी गुरुवार को अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘कांग्रेस खुद को गौरव के साथ कवर करती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के लिए एक नया प्रकरण लेकर आती है।’ आप देख सकते हैं अपने ट्वीट के माध्यम से अमित मालवीय ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘उन्हें कांग्रेस नेता के इस काम के बाद खुशी हुई होगी।’

अपने ट्वीट में अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता गौरव पंधी के एक बयान का भी हवाला दिया है। जी दरअसल, कांग्रेस के डिजिटल कम्यूनिकेशन और सोशल मीडिया के नेशनल कोओर्डिनेटर गौरव पंधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। अपने एक संबोधन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को ठग कहा था। वैसे यह पहली बार नहीं है बल्कि इसके पहले भी कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहे है। बीते समय में मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच तक कह दिया था।
वहीं आपको याद हो तो बीते दिनों ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना किए जाने को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला किया था। उन्होंने कहा था कि, ‘विपक्षी दल और उसके नेता जितना झूठ बोलेंगे और मोदी से नफरत करेंगे, उतना ही और अधिक लोग उनका समर्थन करेंगे। निराशा और बेशर्मी का गठजोड़ काफी खतरनाक होता है। कांग्रेस के पास ये दोनों ही है। जहां पार्टी में बेटा घृणा, क्रोध, झूठ और आक्रामकता की राजनीति का जीवंत प्रदर्शन करता है तो वहीं माता दिखावे की शालीनता का प्रदर्शन और लोकतंत्र पर खोखली बयानबाजी कर इसका पूरक बनती है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal