बक्सर (बिहार).यहां शनिवार को इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में इंटर के एक स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है मृतक को उसके दोस्त ही बुलाकर ले गए थे। मृतक की पहचान ब्रह्मपुर के रहने वाले संतोष दुबे के 19 साल के बेटे गोपाल दुबे के रूप में की गयी। संतोष दुबे सिविल कोर्ट में लॉयर हैं जो वर्तमान में मुफस्सिल थाना के बाबा नगर में पिछले दस वर्षों से रह रहे हैं। हथियार बंद अपराधियों ने इस घटना को अहले सुबह अंजाम दिया।
9 एमएम की पिस्टल से पॉइंट ब्लेंक रेंज से मारी दो गोलियां…
– हत्या की यह वारदात इंडस्ट्रियल थाना के महज 2 सौ मीटर की दूरी पर हुयी।
– गोली लगने के बाद परिजनों अन्य दोस्तों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
– हत्या का आरोप गोपाल के दोस्तों पर लगा है। घटना का कारण आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि अपराधी उसे घर से बुलाकर ले गए थे।
– उधर, हत्या की सूचना से लोगों को गुस्सा भड़क उठा और शव के साथ प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर गये और शव के साथ रोड जाम कर दिया।
– इस दौरान जमकर नारेबाजी आगजनी भी की गयी। इससे यूपी आरा की ओर से बक्सर शहर में आने वाले मार्ग पर करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
– रोड जाम कर रहे लोग हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
– घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपाल जी शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने मुख्य सड़क की ओर गया था। इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई।
– हत्या रोड जाम की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गये, पर लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।
– गोली लगने के बाद परिजनों अन्य दोस्तों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
– हत्या का आरोप गोपाल के दोस्तों पर लगा है। घटना का कारण आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि अपराधी उसे घर से बुलाकर ले गए थे।
– उधर, हत्या की सूचना से लोगों को गुस्सा भड़क उठा और शव के साथ प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर गये और शव के साथ रोड जाम कर दिया।
– इस दौरान जमकर नारेबाजी आगजनी भी की गयी। इससे यूपी आरा की ओर से बक्सर शहर में आने वाले मार्ग पर करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
– रोड जाम कर रहे लोग हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।
– घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपाल जी शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने मुख्य सड़क की ओर गया था। इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई।
– हत्या रोड जाम की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गये, पर लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।
– लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए तीन थानों टाउन, मुफस्सिल इंडस्ट्रियल की पुलिस को बुलाना पड़ा।
– हालांकि, पुलिस ने एहतियात के तौर पर 55 लाठी दस्ते को भी बुला लिया था। कंट्रोल करने के लिए पुलिस को भी लाठियां चटकानी पड़ी।
9 एमएम की पिस्टल से पॉइंट ब्लेंक रेंज से मारी दो गोलियां
– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गोपाल को दो गोलियां मारी गयी। पहली गोली उसके कान के पास से सटाकर खोपड़ी में मारी गयी जो आर-पार हो गयी।
– दूसरी गोली उसकी छाती के बाएं हिस्से में लगी जिसे डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद निकाला।
– हत्या में पेशेवर अपराधियों का हाथ हो सकता है क्योंकि बरामद पिलेट नाइन एमएम पिस्टल का है।
– दूसरी गोली उसकी छाती के बाएं हिस्से में लगी जिसे डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद निकाला।
– हत्या में पेशेवर अपराधियों का हाथ हो सकता है क्योंकि बरामद पिलेट नाइन एमएम पिस्टल का है।
इसे भी देखें:- क्या आपको पता है? जैकी चैन का ये रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, राम रहीम की बेटी हनीप्रीत
एक ही लड़की के चक्कर में हत्या तक पहुंची बात
– चश्मदीदों ने बताया कि जासो रोड के रहने वाले रितेश यादव ने गोपाल को गोली मारी है। रितेश का आपराधिक इतिहास रहा है।
– सूत्रों का कहना है कि गोपाल का मोहल्ले की किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग था। उसी युवती को रितेश का एक दोस्त भी चाहता था।
– लेकिन, रितेश के दोस्त के एकतरफा प्यार की बातें चर्चा में हैं। बक्सर के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या की जांच की जा रही है।
– मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला जाएगा। हत्या के दिन उसने किनसे बात की।
– आपसी रंजिश, प्रेम प्रसंग पुराने विवाद समेत बिंदुओं पर जांच चल रही है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही हत्यारे गिरफ्त में होंगे।
– सूत्रों का कहना है कि गोपाल का मोहल्ले की किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग था। उसी युवती को रितेश का एक दोस्त भी चाहता था।
– लेकिन, रितेश के दोस्त के एकतरफा प्यार की बातें चर्चा में हैं। बक्सर के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या की जांच की जा रही है।
– मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकाला जाएगा। हत्या के दिन उसने किनसे बात की।
– आपसी रंजिश, प्रेम प्रसंग पुराने विवाद समेत बिंदुओं पर जांच चल रही है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही हत्यारे गिरफ्त में होंगे।