नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम 1.26 रुपए तथा पेट्रोल की कीमत पांच पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई दरें बुधवार मध्य रात्रि से लागू होंगी। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बताया कि इस बढ़ोतरी से दिल्ली में राज्य सरकार के कर समेत पेट्रोल 65.65 रुपये और डीजल 55.19 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
पेट्रोल और डीजल के दाम मई से अब तक 4थी बार बढ़े
गत 01 मई से अब तक पेट्रोल की कीमत में लगातार चार बार में कुल 4.52 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, डीजल के दाम 10 मई से अबतक लगातार चार बार में कुल 7.72 रुपए प्रति लीटर बढ़े हैं। इससे पहले 01 मई को पेट्रोल की कीमत 1.06 रुपए, 17 मई को 0.83 रुपए और 31 मई को 2.58 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई थी।
वहीं, 01 मई को डीजल के दाम में 2.94 रुपए, 17 मई को 1.26 रुपए और 31 मई को 2.26 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। गौरतलब है कि तेल विपणन कंपनियाँ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के आधार पर हर पखवाड़े पेट्रोल और डीजल के दाम की समीक्षा करती हैं।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत (रुपए प्रति लीटर) इस प्रकार है:
पेट्रोल
महानगर…………पुरानी दरें………….नई दरें
दिल्ली……………65.60……………….65.65
कोलकाता……….68.46……………….68.50
मुंबई……………..70.18……………….70.23
चेन्नई……………65.04……………….65.15
डीजल
महानगर………..पुरानी दरें…………..नई दरें
दिल्ली……………53.93……………….55.19
कोलकाता……….56.13……………….57.39
मुंबई……………..59.21……………….60.55
चेन्नई……………55.44……………….56.78