नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान और कूल-कूल धोनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करके एक मोबाइल कंपनी पर आरोप लगाया है।
यूपी चुनाव: इस पार्टी ने ‘गधे’ को बनाया मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार
बड़ी खबर: जिसके पास नहीं है पैन कार्ड वो नहीं खरीद पाएंगे सोना
आरोप है कि उनका इस मोबाइल कंपनी के साथ करार दिसंबर 2012 में समाप्त हो गया था, लेकिन इसके बावजूद कंपनी उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश कर उनके नाम का दुरुपयोग कर रही है। नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान और कूल-कूल धोनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करके एक मोबाइल कंपनी पर आरोप लगाया है। माही का आरोप है कि उनका इस मोबाइल कंपनी के साथ करार दिसंबर 2012 में समाप्त हो गया था, लेकिन इसके बावजूद कंपनी उन्हें ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश कर उनके नाम का दुरुपयोग कर रही है।अदालत धोनी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कंपनी के सीएमडी अजय अग्रवाल के खिलाफ अदालत के 17 नवंबर 2014 के आदेश का पालन नहीं करने के लिए अवमानना की कार्रवाई करने की अपील की गई थी।
अदालत ने तब मैक्स मोबिलिंक को ऐसे किसी भी उत्पाद की बिक्री नहीं करने के लिए कहा था, जिसके विज्ञापन में इस क्रिकेटर के नाम का उपयोग किया गया हो।