पूनम महाजन बनीं भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने तीन अनुषंगी संगठनों में प्रमुखों की नई नियुक्तियां की है. इनमें महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद पूनम महाजन को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें भाजपा की युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया जाना प्रमुख है.बता दें कि पूनम महाजन भाजयुमो के दो बार अध्यक्ष रह चुके हमीरपुर के सांसद और बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का स्थान लेंगी.इसके अलावा शाह ने किसान मोर्चा,अनुसूचित जाति मोर्चा और ओबीसी मोर्चा अध्यक्षों कीभी नियुक्तियां की है.

mppm_5853648017c8bगौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शेष तीनों संगठनों के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश से नियुक्त किये हैं.अमित शाह ने भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को किसान मोर्चा, कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर को अनुसूचित जाति मोर्चा और घोसी के पूर्व सांसद और बीएसपी से बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान को ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

स्मरण रहे कि किसान मोर्चा के नव नियुक्त अध्यक्ष यूपी के भदोही से राजपूत नेता वीरेंद्र सिंह मस्त संसद में हमेशा मुखर रहते हैं. बता दें कि पारंपरिक भगवा पगड़ी पहनने वाले मस्त इस साल अगस्त में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कथित तौर पर अमेरिकी वीजा अस्वीकार कर दिया था. मस्त को पगड़ी उतारने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने अमेरिकी दूतावास का वीजा अस्वीकार कर अपने निर्वाचन क्षेत्र भदोही लौट गए थे. बाद में अमेरिकी दूतावास के स्पष्टीकरण में कहा गया था कि उनका देश हर धर्म के मानने वालों का सम्मान करता है और सांसद को पगड़ी उतारने के लिए नहीं कहा गया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com