UP पुलिस में ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, आवेदन जल्द करें

img_20170120041058उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक के 609 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुरुष इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय)
पद : 136 (अनारक्षित-70)
योग्यता : किसी विषय में बैचलर डिग्री हो। हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो। हिंदी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। डोएक का ‘ओ’ लेवल सर्टिफिकेट हो।
पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक)
पद : 303 (अनारक्षित-153)
योग्यता : बैचलर डिग्री हो। हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में क्रमश: 25 और 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो। ‘ओ’ लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा)
पद : 170 (अनारक्षित-87)
योग्यता : बीकॉम या अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमा हो। हिंदी में 15 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइप करने में कुशलता हो। ‘ओ’ लेवल सर्टिफिकेट भी हो।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 11 फरवरी 2017
आयु सीमा : 21 से 28 वर्ष

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com