हल्दी का उपयोग रसोई के अलावा स्वस्थ के भी काम आता है. ये लम्बे समय से औषधि के रूप में काम करता है. इससे कई तरह की परेशानी दूर होती है और कई चीज़ों से राहत भी दिलाता है. हल्दी के साथ व्यक्ति दूध का उपयोग भी करता है, यानि हल्दी वाले दूध से कई परेशानी से राहत मिलती है. इन्हीं में से कुछ फायदों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो आइये जानते हैं हल्दी वाले दूश के फायदों के बारे में.
* कैंसर
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही लोगों को बेचैनी होने लगती है. कई लोग इसे लाइलाज बीमारी के नाम से जानते हैं तो कुछ लोग इसे दर्दनाक मौत के रूप में. कैंसर बीमारी से ज्यादा मौत के दूसरे पहलू की तरह देखा जाता है. किसी को कैंसर है मतलब अब उसकी जिंदगी के कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन अगर नियमित हल्दी के दूध का सेवन करेंगे तो कैंसर के मरीजों को रिकवरी में काफी मदद मिलती है.
* ब्लड फ्लो बढ़ाए
कई बार हल्की चोट, मोच या किसी भी तरह के दर्द से हमारे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन धीमा पड़ जाता है. लेकिन हल्दी वाला दूध ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में माहिर है. इसीलिए किसी भी तरह के दर्द में हल्दी दूध वाला दिया जाता है ताकि दर्द से निजात मिल सके.
* पीरियड्स दर्द को करे कम
महीने के वो दिन जब आपको पीरियड्स होते हैं तो पेट में दर्द व अकड़न और थकान से आप परेशान रहते हैं. हल्दी का दूध पीरियड्स के दर्द को कम करता है. इसे डिलीवरी के बाद औरतों को जल्दी रिकवरी के लिए भी दिया जाता है. इसका एक और फायदा ये भी होता है कि डिलीवरी के बाद इससे ब्रेस्ट मिल्क भी इंप्रूव होता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal