प्रधानमंत्री साउथ अफ्रीका के अपने दूसरे दिन के दौरे में प्रेंट्रिच रेलवे स्टेशन से ट्रेन पीटरमेरित्जबर्ग स्टेशन तक का सफर किया। ये वही स्टेशन है, जहां महात्मा गांधी को अपमानित कर उन्हें ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था।
गांधी जी को ब्लैक इंडियन कहकर फेंका था ट्रेन से बाहर
आपको बता दें कि पीटरमेरित्जबर्ग वही स्टेशन है जहां सात जून1893 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ब्लैक इंडियन कहकर ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था। उस रात की कहानी को याद करने के लिए पीएम मोदी ठीक उसी जगह पहुंच रहे हैं, जहां महात्मा गांधी का अपमान हुआ था।
पीएम मोदी पीटरमेरित्जबर्ग स्टेशन पर हर उस जगह पर जाएंगे, जहां शांति के सबसे बड़े दूत महात्मा गांधी के कदम पड़े थे। मोदी डरबन के पास प्रेंट्रिच रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन में सवार होकर पीटरमेरित्जबर्ग स्टेशन पहुंचे। इसी जगह से गांधी के साथ अपमान की कहानी शुरू हुई थी।