वाराणसी। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी योजना के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले केजरीवाल एक दिसंबर को मेरठ में रैली कर चुके हैं।
नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए और लोगों को नोटबंदी के फैसले पर एकजुट करने के मकसद से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में तीन और पंजाब में करीब दो दर्जन रैलियां करने की योजना बनाई है। उत्तरप्रदेश में मेरठ रैली के बाद उनकी यह दूसरी रैली है।
सात दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली करेंगे। इसके बाद 18 दिसंबर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा क्षेत्र लखनऊ में रैली की जाएगी। केजरीवाल द्वारा भाजपा के गढ़ माने जाने वाले इलाकों में रैली करने की इस सूची में अगला नंबर भोपाल का है। यहां पर आप संयोजक 20 दिसंबर को पहुंचेंगे। 22 दिसंबर को रांची और 23 दिसंबर को जयपुर में रैली का कार्यक्रम रखा गया है।