केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद गुरुवार को पटना के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर की एक टीम केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। अब उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। उनके लिए इलाज कहीं और नहीं ले जाएगा वहीं पर उनका अभी इलाज होगा।
कहा जा रहा था कि पासवान को बेहतर इलाज के लिए कल दिल्ली लाया जाएगा। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता के मुताबिक रामविलास पासवान पांच दिनों की प्रदेश यात्रा पर आए थे, जहां वो पटना, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा में बैठक करने वाले थे। 15 जनवरी को वह मकर सक्रांति त्योहार में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक उनकी पत्नी और बेटे चिराग पासवान उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं।