पाकिस्तान के बड़ी रेल दुर्घटना हुई है, जिसमें 11 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में तेज गति से आ रही एक यात्री ट्रेन ने गुरुवार को एक माल गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, यह ट्रेन हादसा पंजाब प्रांत के सादिकाबाद तहसील में वल्हर रेलवे स्टेशन पर हुआ। यहां क्वेटा जाने वाली अकबर एक्सप्रेस ने पंजाब प्रांत के सादिकाबाद तहसील में वल्हर रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मार दी। मालगाड़ी रेलवे लाइन पर खड़ी थी, जब तेज गति से आ रही यात्री ट्रेन मुख्य लाइन पर चलने के बजाय गलत ट्रैक पर चलने लगी।
रहीम यार खान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) उमर सलामत ने बताया कि मृतकों में एक महिला और आठ पुरुष शामिल हैं, जबकि घायलों में नौ महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal