नई दिल्ली। पाकिस्तानी हैकर्स ने ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की वेबसाइट हैक कर ली है। इस्तना ही नहीं हैक करने के बाद उन हैकर्स ने जो लिखा वो काफी चौकाने वाला है। हैकर्स ने कुलभूषण जाधव को लेकर पोस्ट डाला। इसमें लिखा कि तुम्हे कुलभूषण चाहिए ना हम तुम्हे लाश भारत भेज देंगे। ये हैकिंग तब हुयी जब इंटरनेशन कोर्ट ने फांसी पर रोक लगा दी है।
ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की वेबसाइट हैक, लिखा कुलभूषण के बारे में
ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की वेबसाइट हैक करने बाद हैकर्स ने लिखा कि भारत में कुलभूषण की लाश भेजी जाएगी। साथ उन्होंने लिखा कि कि भारतीयों को स्नैपचैट और स्नैपडील में अंतर का भी पता नहीं है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा कर लिया था’|
उसके बाद उन्हें जासूस बताते हुए पिछले महीने 10 अप्रैल को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने उन्हें फांसी की सजा दी थी जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक टकराव शुरू हो गया। जिसका भारत ने विरोध किया था। भारत ने इस सजा के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में अपील की थी।
भारत ने कहा था कि जाधव से मिलने की 18 बार की कोशिश को पाकिस्तान ने खारिज कर दिया जो विएना समझौते का उल्लंघन है। दलीलों को मानते हुए अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर जाधव की फांसी पर रोक लगाने के लिए कहा है।