बॉलीवुड के एक्टर विवेक ओबेरॉय ने घोषणा की थी कि वे बालाकोट स्ट्राइक पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अनुमति भी ले ली है. फिल्म में बालाकोट स्ट्राइक के साथ ही वे IAF विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के घटनाक्रम को भी शामिल करेंगे. अब इस पर पाकिस्तान भी एक फिल्म बनाने की तैयारी में है. खबरों की मानें तो पाकिस्तान, अभिनंदन पर एक कॉमेडी फिल्म बनाने की तैयारी में है.
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का निर्देशन पाकिस्तानी राइटर खलिल-उर-रहमान-कमर कर रहे हैं. वे फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखेंगे. फिल्म का टाइटल ”अभिनंदन कम ऑन” रखा जाएगा. फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मूवी में अभिनंदन का रोल शमूम अब्बासी प्ले करेंगे. सूअब्बासी ने ये कन्फर्म भी कर दिया है कि वे फिल्म का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा- जो भी फिल्म में होने वाला है वो पाकिस्तानी दर्शकों और उनके प्रशंसकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा.
फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू कर दी जाएगी और इसे 27 फरवरी, 2020 को रिलीज किया जाएगा. बता दें ये वही दिन है जब अभिनंदन को पाकिस्तान में पकड़ा गया था. खलिल-उर-रहमान-कमर की ये दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले 25 अक्टूबर, 2019 को उनकी रोमांटिक-ड्रामा फिल्म काफ कंगना रिलीज होगी.
उधर, बालाकोट पर बन रही फिल्म को लेकर विवेक काफी उत्साहित है. फिल्म के बारे में बात करते हुए विवेक ओबेरॉय ने कहा- ”एक प्राउड इंडियन, एक देशभक्त और फिल्मों से जुड़े होने के नाते ये हमारी ड्यूटी है कि हम लोगों को बताएं कि हमारी इंडियन आर्मी कितनी सक्षम है. ये फिल्म एक खास जरिया है जिससे हम इंडियन आर्मी और जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की उपलब्धियां दिखा सकते हैं.”
उन्होंने कहा- ”पाकिस्तानी सीमा में घुसने के बाद किस तरह उन्होंने सर्वाइव किया, कैसे वे सब्र से डंटे रहे और महफूज वापस लौटे, ये सारी बातें लोगों को दिखाने लायक हैं. मैं शुक्रगुजार हूं कि IAF ने हम पर भरोसा किया. हम उम्मीद करते हैं कि फिल्म के साथ न्याय करने में सफल होंगे.