पाकिस्तान ने 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक को ‘भारतीय कल्पना की उड़ान’ करार देकर खारिज कर दिया और कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था. भारतीय सेना ने 26 सितंबर, 2016 को नियंत्रण रेखा के पार आतंकी लॉन्च पैडों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था लेकिन पाकिस्तान ने ऐसे हमलों से इनकार किया.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल से उनके साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए साल के मौके पर एक इंटरव्यू में सर्जिकल स्ट्राइक का किए गए उल्लेख के बारे में पूछा गया तब उन्होंने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था. यह भारतीय कल्पना की उड़ान भर है. खुद भारतीय मीडिया भी अपनी सरकार के दावे पर संदेह कर रहा है. बता दें कि मंगलवार को एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि यह सोचना बड़ी भूल होगी कि बस ‘एक लड़ाई’ से पाकिस्तान अपना तौर तरीके बदलेगा. उनका इशारा 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक की ओर था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal