पाकिस्तान में सरकार बनाने वाली तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सोमवार को जानकारी दी कि प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अब्दुल रज्जाक दाऊद को देश के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान का वित्त सलाहकार नियुक्त किया जाएगा।
क्रिकेटर से नेता बने 65 वर्षीय इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी। पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी किया और बताया कि निवेश, अर्थव्यवस्था, व्यापार समेत कई मुद्दों पर रज्जाक पीटीआई प्रमुख को सलाह देंगे।
असद उमर को पार्टी की ओर से वित्त मंत्री के तौर पर नामित किए जाने की संभावना है। पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने बताया कि पार्टी इमरान खान को प्रधानमंत्री और असद कैसर को स्पीकर नामित कर चुकी है। डिप्टी स्पीकर के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन आम सहमति है कि शाह महमूद कुरैशी नए विदेश मंत्री होंगे और परवेज खट्टक गृह मंत्री होंगे।