अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी पद की विधिवत शपथ नहीं ली है लेकिन उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने अमरीकी रिपब्लिकन हिंदू संगठन से वादा किया है कि भारत के पड़ोसियों का दोहरा चरित्र बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ दिखाए तीखे तेवर
जाहिर है कि ट्रंप का यह इशारा पाकिस्तान की ओर है। पाकिस्तान अब तक आर्थिक सहायता के नाम पर अमरीका से अरबों डॉलर ले चुका है, लेकिन वह उनका इस्तेमाल भारत में आतंकवाद फैलाने के लिए कर रहा है।
भारतीय मूल के व्यवसाई तथा रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन के संस्थापक शलभ कुमार ने बताया कि ट्रंप से हुई एक मुलाकात के दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपनी स्पष्ट रणनीति बताई। राष्ट्रपति चुनावों के दौरान शलभ कुमार ने खुलकर ट्रंप का प्रचार किया था। उन्होंने हिंदू समाज से अपील की थी कि वे ट्रंप को वोट दें।
शलभ कहते हैं, ट्रंप ने अपनी नीति बिल्कुल साफ बताई है कि वे भारत के पड़ोसियों का दोहरा चरित्र बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। ट्रंप आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने वाले हैं।
वहीं कारोबार के लिए ट्रंप की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा कि वे दोनों देशों के बीच मौजूदा 100 अरब डॉलर के व्यापार को बढ़ाकर 300 अरब डॉलर तक ले जाना चाहते हैं।