हिन्दी सिनेमा में अभिनय की दुनिया के बड़े नाम ओमपुरी को भारत में उनके चाहने वाले दुखी हैं और सोशल मीडिया पर अपने गम का इजहार कर रहे हैं, उसी तरह से सरहद पार भी उनके चाहने वाले दुखी हैं। इनमें पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ भी शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रंधानमंत्री नवाज शरीफ ने ओम पुरी को शानदार शख्सियत और बेजोड़ अभिनेता बताते हुए कहा कि ओम पुरी की मौत कला की दुनिया में बहुत बड़ा नुकसान है। आपको बता दें कि ओम पुरी हमेशा भारत-पाकिस्तान में अमन और अच्छे रिश्तों के तरफदार रहे। उन्होंने दोनों देशों के कलाकारों के भी एक-दूसरे देश में जाकर काम करने का समर्थन किया। ओम पुरी कई दफा पाकिस्तान गए भी थे और वहां की फिल्मों का भी हिस्सा रहे। ओम पुरी ने हमेशा राजनीति को कला से अलग रखने और कलाकारों को उसका शिकार बनाने की ही बात कही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal