भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी के साथ भोपाल की पुरानी जेल स्थित मतगणना केंद्र पर व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पहुंचे. दिग्विजय सिंह इस दौरान करीब 20 मिनट तक भोपाल की पुरानी जेल परिसर में रुके, जहां मतगणना के लिए EVM को रखा गया है.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/18_03_2019-digvijay18_19055909-650x330.jpg)