देहरादून| मंगलवार को हुई बर्फबारी और बारिश के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। सर्द हवा से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है। पहाड़ों में जहां सुबह और शाम को पाला पड़ रहा है, वहीं मैदानों में इस दौरान कोहरा छा रहा है। वहीं दिन में देहरादून सहित सभी इलाकों में चटख धूप खिल रही है। 
सुबह पहाड़ों में उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग के साथ ही कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ आदि जनपदों में चटख धूप खिल गई। हालांकि इससे पहले पूरी रात भर पाला गिरता रहा। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, हल्द्वानी आदि स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाया रहा। शाम को भी यही स्थिति हो रही है।
दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छंटता गया और सुबह साढ़े दस बजे तक अधिकांश इलाकों में धूप खिल गई। इससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिन के लिए कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। केंद्र के अनुसार हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा तो पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ता रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal