पहले कारोबारी दिन के शुरुआती सत्र में गिरा रुपया

सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में नकारात्मक रुख को देखते हुए शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है। आज शुरुआती कारोबार में रुपया 4 पैसे गिरकर 83.32 पर आ गया।

किस स्तर पर खुला रुपया?

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 83.31 पर खुला। शुरुआती कारोबार में रुपया 83.32 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की गिरावट दर्शाता है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 पर बंद हुआ।

इंडिया फॉरेक्स एंड एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (आईएफए ग्लोबल) ने एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि

हम उम्मीद करते हैं कि आरबीआई इसे 83.20-83.30 के दायरे में लाने के लिए हस्तक्षेप करेगा। हम अन्यथा उम्मीद करते हैं कि त्योहारी सीजन के कारण वॉल्यूम कम होने के साथ एक सीमाबद्ध सत्र होगा

कैसे परफॉर्म कर रहा है डॉलर इंडेक्स?

डॉलर के मुकाबले 6 करेंसी की ताकत का अनुमान लगाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत गिरकर 105.82 पर ट्रेड कर रहा है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.93 प्रतिशत गिरकर 80.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भारत का बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 3 नवंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.672 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 590.783 अमेरिकी डॉलर हो गया।

केंद्रीय बैंक के अनुसार, विदेशी मुद्रा संपत्ति, भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, 4.392 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com