कुछ चीजों को लेकर खासतौर से लड़कियों में डर बना रहता है, जो उनके फर्स्ट टाइम एक्सपीरियंस पर हावी हो जाता है। सेक्स को लेकर आमतौर पर परिवार में कम चर्चा होती है। हालांकि, सेक्स एजुकेशन और इंटरनेट पर सवालों के जवाब मिलने की सुविधा के चलते इस टॉपिक को लेकर आज के युवाओं में ज्यादा जागरुकता है। इससे बचने के लिए लड़कियों को कुछ खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए

खुद से करें ये सवाल
फर्स्ट टाइम सेक्स से पहले खुद से यह जरूर सवाल करें कि क्या आप सच में इसके लिए तैयार हैं? क्या आप अपनी रिलेशनशिप में इस अगले स्टेप को लेकर कॉन्फिडेंट हैं? क्या आप किसी प्रेशर में तो यह कदम नहीं उठा रही हैं? इस बात को ध्यान में रखें कि आप रिलेशनशिप के इस पड़ाव पर तब ही आएं जब आप सच में इसके लिए रेडी हों।
प्रटेक्शन को न भूलें
आपका पार्टनर भले ही कितना भी एक्साइटिड हो लेकिन बिना प्रटेक्शन के सेक्स न करें। प्रटेक्शन का कौन सा तरीका इस्तेमाल करना है इसे लेकर चाहे तो पहले ही अपने पार्टनर से बात भी कर लें।
कंफर्टेबल नहीं तो रुकें
सेक्स के दौरान अगर आप कंफर्टेबल नहीं महसूस कर रही हैं तो बिना किसी हिचक के पार्टनर को रुकने के लिए कह दें। ध्यान रहे कि आपका कंफर्टेबल होना भी उतना ही जरूरी है जितना आपके मेल पार्टनर का होना।
सर्दियों में करें सेक्स ये होंगे फायदे और मज़ा होगा दुगना, जानकर पागल हो जायेगें
दर्द होगा कम
फर्स्ट टाइम के दौरान दर्द होगा, लेकिन इसे कम करने के लिए आप कुछ उपाय कर सकती हैं। सेक्स से पहले गर्म पानी से नहाएं। अगर बाथ टब है तो गर्म पानी में बॉडी को रिलैक्स होने दें। इससे आपका वजाइना भी रिलैक्स होगा। ध्यान रहे कि इस दौरान रूम का तापमान, बेड आदि भी आपके मुताबिक कंफर्टेबल हो।
थॉट्स को रखें दूर
फर्स्ट टाइम के दौरान दिमाग में कई तरह के विचार आना लाजमी है, हालांकि यह आपके एक्सपीरियंस को बिगाड़ सकते हैं। रिलैक्स होने की कोशिश करें और अपने पार्टनर पर ध्यान दें। खुद को याद दिलाएं कि आप यह क्यों चाहते हैं। माइंड रिलैक्स होने पर आप सही मायने में एक्सपीरियंस को इंजॉय कर पाएंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal