नई दिल्ली: पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 रुपये प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है. भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) की एक गीगावाट परियोजनाओं की नीलामी के दौरान यह दर निकलकर आई.
उद्योग के एक सूत्र ने कहा कि एसईसीआई द्वारा कल की गई प्रतिस्पर्धी बोली में पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई. यह नीलामी कल शुरू हुई और देर रात को संपन्न हुई.
सूत्र ने बताया कि रिन्यू पावर वेंचर्स ने 250 मेगावॉट क्षमता के लिए सबसे कम 2.64 प्रति यूनिट की बोली लगाई. इसके बाद आरेंज सिरोन्ज विंड पावर ने 200 मेगावॉट के लिए 2.64 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई.