ऋषिकेश: निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की एक दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध जारी है। तीर्थनगरी में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता भंसाली का पुतला फूंक कर विरोध जताया। शांति नगर के समीप परशुराम तिराहे पर एकत्र हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका।

इस मौके पर मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर तोमर ने कहा कि देश के कई प्रांतों में इस फिल्म के प्रदर्शन का विरोध हो रहा है, लेकिन निर्माता-निर्देशक जनभावनाओं की अनदेखी कर इस फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष के शौर्यमय इतिहास को खंडित करने की इजाजत किसी को भी नहीं है। ऐसे में इस फिल्म का प्रदर्शन विवादित दृश्यम काटे बिना होता है तो यहां के किसी भी सिनेमा हॉल में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal