कहते हैं कि शिक्षा इंसान को सही राह दिखाती है। उसे सही और गलत का फर्क बताती है। लेकिन रूड़की से पीएचडी कर रहे एक शख्स की हैवानियत के बारे में जानकर आप गुस्से से आगबबूला हो जाएंगे। किसी बात को लेकर शख्स अपनी पत्नी पर इस कदर गुस्सा हुआ कि उसने उसकी जुबान ही काट दी। 

दिल दहला देने वाली ये घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र की है। हैरानी की बात तो ये है कि पीड़िता का पिता खुद पुलिस में दारोगा के पद पर हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटकना पड़ रहा है।
आरोपी ने इस घटना के पीछे एक अजीबोगरीब वजह बताई है। उसका कहना है कि पत्नी की जुबान कैंची की तरह तेज चलती थी, इसलिए उसने उसकी जुबान ही काट दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
गांधी जी का काला सच देखकर खा जायेंगे चक्कर,वीडियो हुआ वायरल
इस मामले में न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहे पीड़िता के पिता ने एसएसपी से भी मुलाकात की। इस दौरान पीड़िता भी उनके साथ ही थी। पिता रामकिशोर शंखवार ने बताया कि उनकी बेटी वंदना की शादी बर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले आकाश के साथ 28 नवंबर, 2017 को हुई थी। उन्होंने शादी पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही आकाश उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। यहां तक कि वो उसके साथ मारपीट भी करता था। 12 सितंबर को भी उसने वंदना को बेरहमी से पीटा था, जिससे उसका सिर फट गया था।
पीड़िता का आरोप है कि पति आकाश ने 6 नवंबर को दीपावली से एक दिन पहले उसे जबरदस्ती नशीला पदार्थ खिलाया और उसकी जीभ काट दी। इसके बाद पीड़िता ने पड़ोसियों की मदद से अपने घर पर संपर्क किया और उन्हें सारी बात बताई। मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल रिपोर्ट जब आ जाएगी, उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ और धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।