इस मामले में नवाज का नाम तब सामने आया जब ठाणे पुलिस ने अवैध तरीके से कॉल डाटा रिकॉर्ड्स हासिल करने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से अधिकतर जासूस हैं. इन्हीं में से एक प्रशांत पालेकर नवाज की पत्नी की जासूसी कर रहा था. वह कॉल रिकॉर्ड्स जमाकर नवाज के वकील रिजवान तक पहुंचा रहा था.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक पालेकर को रिजवान ने नवाज की पत्नी की जासूसी के काम में लगाया था. रिजवान यह काम नवाज के कहने पर कर रहा था या नहीं, अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक नवाज सोमवार को पुलिस में अपना बयान दर्ज करा सकते हैं.
पुलिस ने यह भी बताया है कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स मामले में बॉलीबुड के कई सेलेब्रिटिज और उद्योगपतियों के जुड़ने के संकेत मिले हैं. जांच जारी रहने के चलते अभी इनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि फिल्म मॉम में नवाजुद्दीन ने खुद एक जासूस की भूमिका निभाई थी. इसमें श्रीदेवी की मुख्य भूमिका थी. फिलहाल वे शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे की जीवनी पर आधारित फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं. इसमें उनकी मुख्य भूमिका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal