पटना: केसी त्यागी ने दिया नीतीश कुमार को जीत का श्रेय

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के रूझानों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। जैसे-जैसे सीटों का आंकड़ा एनडीए के पक्ष में बढ़ रहा है, भाजपा, जदयू और सहयोगी दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी हैं। उन्होंने इसे जनता के विश्वास की जीत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता का परिणाम बताया है।

दिल्ली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जनता के चेहरों से ही साफ पता चल रहा था कि इस बार भी एनडीए को जनादेश मिलने वाला है। उन्होंने कहा, ‘एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रहा है। नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी नेताओं ने जबरदस्त मेहनत की है। हम ‘2025, फिर से नीतीश’ के चेहरे पर चुनाव लड़े थे।’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘बिहार की जीत हमारी है। अब अगली बारी बंगाल की है, क्योंकि वहां से भी रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालना जरूरी है।’ जदयू के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने एनडीए के बहुमत के रूझानों पर कहा, ‘चुनाव से पहले ही मैंने कहा था कि जदयू करीब 80 सीटें जीतेगी। यह नीतीश कुमार की करिश्माई नेतृत्व क्षमता का परिणाम है।’

तेजस्वी यादव के EVM और चुनाव आयोग पर आरोपों पर त्यागी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हार के बाद अब वे इसे EC और EVM पर थोप रहे हैं।” उन्होंने RJD नेता सुनील कुमार सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, “उन्हें पता होना चाहिए कि नेपाल में सत्ता पक्ष और विपक्ष—दोनों ही नेताओं के घर लूटे और जलाए गए थे।”

गया में एनडीए की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री और हम (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा, “यह नतीजा अप्रत्याशित नहीं है। हम पहले से कह रहे थे कि एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। ट्रेंड्स बताते हैं कि एनडीए 160 सीटों से कम नहीं जाएगा और महागठबंधन 70–80 पर सिमट जाएगा।” दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने भी दावा किया, “नतीजे साफ दिखाई दे रहे हैं। हम जीत रहे हैं। बिहार की जनता ने पीएम मोदी, नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा जताया है। लोगों ने बीते 20 वर्षों की सरकार के काम पर वोट दिया है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com