मौसम विभाग ने पंजाब में शुक्रवार से तीन दिन के लिए 9 जिलों में घना कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली जिले शामिल हैं।
विभाग के मुताबिक घना कोहरा पड़ने से तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे दृश्यता प्रभावित भी होगी इसलिए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। फिलहाल आने वाले छह दिन पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा।
बुधवार को पंजाब में 3 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ आदमपुर सबसे ठंडा रहा। फरीदकोट का पारा 4.5 डिग्री दर्ज हुआ। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई लेकिन अभी यह सामान्य के पास बना हुआ है। पंजाब के अधिकतम तापमान में आज कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। यह भी सामान्य के पास दर्ज किया गया। सबसे अधिक 28.1 डिग्री का पारा फरीदकोट का दर्ज हुआ।
अमृतसर का न्यूनतम पारा 6.9 डिग्री, लुधियाना का 8.2 डिग्री, पटियाला का 10.0 डिग्री, पठानकोट का 6.5 डिग्री, बठिंडा का 5.2 डिग्री, होशियारपुर का 5.3 डिग्री, फरीदकोट का 7.4 डिग्री, फिरोजपुर का 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री, लुधियाना का 24.6 डिग्री, पटियाला का 24.9 डिग्री, पठानकोट का 23.0 डिग्री, फरीदकोट का 25.2 डिग्री, फिरोजपुर का 24.3 डिग्री और होशियारपुर का 23.7 डिग्री दर्ज किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal