पंजाब में शनिवार को 3102 नए कोविड संक्रमित मिले और 125 मरीजों की जान जा चुकी है। संक्रमण की वजह से अब तक सूबे में 14305 लोग जान गंवा चुके हैं। अभी 42177 गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में अमृतसर में 11 और जालंधर में 4 मरीजों को ICU में भर्ती कर दिया गया है।
कहां-कितनी मौत: बठिंडा व लुधियाना में 14-14, अमृतसर में 12, फाजिल्का में 11, संगरूर में 9, जालंधर व पटियाला में 8-8, फिरोजपुर में 6, बरनाला, मोहाली, मुक्तसर व मानसा में 5-5, पठानकोट में 4, फरीदकोट, नवांशहर व कपूरथला में 3-3, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, मोगा व होशियारपुर में 2-2, रोपड़ व तरनतारन में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।
नए केस: लुधियाना 343, बठिंडा 291, जालंधर 254, मोहाली 233, पटियाला 226, मानसा 178, फाजिल्का 173, अमृतसर 172, फिरोजपुर 164, पठानकोट 149, गुरदासपुर 123, होशियारपुर 122, मुक्तसर 120, संगरुर 113, फरीदकोट 111, रोपड़ 89, कपूरथला 72, फतेहगढ़ साहिब 51, नवांशहर 47, बरनाला 29, मोगा 26 और तरनतारन में 16 नए मामले सामने आए है।