पंजाब के पटियाला में चल रही मल्टी स्टाटर बॉलीवुड फिल्म गुडलक जेरी की शूटिंग स्थानीय लोगों ने रूकवा दी है. इन लोगों का कहना है कि जब तक नए कृषि कानून रद्द नहीं होते हैं पंजाब में किसी फिल्म शूटिंग नहीं होने दी जाएगी. इस फिल्म में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर, दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह लीड रोल में है. अभिनेता सलमान खान भी इस फिल्म की शूटिंग के लिए अगले सप्ताह पटियाला पहुंचने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार पटियाला में बॉलीवुड फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग चल रही है. फिल्म की शूटिंग की भनक जैसे ही किसानों को लगी, वो वहां पर पहुंच गए और शूटिंग को बंद करने के लिए हंगामा करने लगे. इस दौरान अभिनेत्री जाह्नवी कपूर भी वहां मौजूद थीं. टीम के सदस्यों ने किसानों से बातचीत भी की, और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी फिल्म की शूटिंग रोकने की मांग पर अड़े रहे.
आखिरकार काफी देर के गतिरोध के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं मानें तो फिल्म की पूरी क्रू बारादरी स्थित निमराना होटल लौट गई. कुछ देर बाद किसानों का जत्था वहां भी पहुंच गया और नारेबाजी की. मौके पर मौजूद पुलिस ने इन्हें समझाया तो ये वापस हुए. इनका कहना है कि जबतक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होते हैं पंजाब में किसी फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी. जब पुलिस ने इन्हें भरोसा दिया कि शूटिंग पूरी तरह से बंद होने का भरोसा दिया, तभी ये लोग शांत हुए.
किसान जत्थे बंदियों ने कहा कि अभी तक इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति ने किसानों के हक में कोई भी बात नहीं की है. बता दें इसी फिल्म की शूटिंग करने के लिए अगले हफ्ते सलमान खान भी पटियाला पहुंचने वाले हैं. लेकिन इस विवाद के साथ सलमान खान के यहां पहुंचने पर सवाल खड़ा हो गया है.
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग का विरोध पंजाब में 13 जनवरी को भी हुआ था. 13 जनवरी को फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, वहां भी प्रदर्शनकारी किसानों ने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी.
बता दें कि हाल ही में निर्माता आनंद एल राय ने फिल्म गुड लक जेरी को बनाने की घोषणा की है. ये फिल्म उनके प्रॉडक्शन ‘कलर यलो’ के तले बन रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ सेनगुप्ता कर रहे हैं जबकि इसे पंकज माट्टा ने लिखा है. आनंद एल राय ‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. जाह्नवी कपूर इससे पहले फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ में नजर आई थीं.