न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क शहर की पूर्वी नदी में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. मेयर कार्यालय के प्रवक्ता एरिक फीलीप्स ने ट्वीटर पर मारे गए लोगों की पुष्टि की. उन्होंने एक अन्य व्यक्ति को बचाए जाने की भी पुष्टि की. बचाव नौकाओं का एक बेड़ा जीवित बचे हुए लोगों की तलाश कर रहा है.

ट्विटर पर पोस्ट की गई वीडियो में एक लाल हेलीकॉप्टर तेजी से पानी में गिरता और फिर पलटता नजर आ रहा है. संघीय उड्डयन प्रशासन की प्रवक्ता ने बताया कि यूरोकॉप्टर एएस350 स्थानीय समयानुसार रात 7 बजे के थोड़ी देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal