कई लोग ऐसी गलती करते है जिससे वह खुद तो फंसते ही है लेकिन कई बार दूसरों के लिए भी मुसीबत खडी कर देते है। जी हां, ऐसा ही ऑस्ट्रिया की रहने वाली एक महिला ने किया है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
होटल के बालकनी में न्यूड होकर सेंक रही थी धुप
ग्रेगोरी शकाकी नाम की महिला इंग्लैंड के पांच सितारा होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी में खिडकी के बाहर न्यूड होकर धूप सेकते नजर आई। वह इस तरह खिडकी से बाहर थी कि आते-जाते लोगों और वाहनों की भीड उसे देखने के लिए जमा हो गई। इसी चक्कर में दो कारों में जबरदस्त टक्कर हो गई। भीड को देख जब वहां पुलिस पहुंची तो वह महिला काले रंग का टॉप पहनकर अंदर जा चुकी थी।
महिला का कहना है कि उसने धूप का मजा लेने के लिए ऐसा किया। हालांकि महिला के ऎसा करने के पीछे की कोई और वजह का पता नहीं चल पाया है। फिर भी उनका ये सब करना बहुत लोगो पर भारी पड़ा। अब पुलिस इसके बारे में पूछताछ कर रही है। हमारी सलाह है की आप ऐसा न करें पता नहीं किसी का नुकसान हो जाये और आप भी मुसीबत में पड़ जाये।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
