भारतीय नौसेना ने नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्शन एंट्री स्कीम के तहत अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस स्कीम से नियुक्त होने वाले अविवाहित युवकों को सब लेफ्टिनेंट का पद दिया जाएगा। पदों को परमानेंट कमीशन के तहत भरा जाएगा।
योग्यता : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ प्रोडक्शन/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ आईटी/ केमिकल/ मेटलर्जी/ एरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री हो।
सूचना : तय विषयों के बीई/ बीटेक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा : आयु साढ़े 19 वर्ष से 25 वर्ष हो। आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1992 और 1 जनवरी 1998 के बीच हुआ हो।
न्यूनतम कद : 157 सेंटीमीटर
वजन : कद के अनुपात में हो
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये होगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 9 दिसंबर 2016
आवेदन शुल्क : नहीं
वेबसाइट :http://nausena-bharti.nic.in
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal