तिरुवनंतपुरम से बेहद मेडिकल विभाग का बेहद निराशजनक मामला सामने आया है. धरती पर भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की हिलाहवाली ऐसी है कि नौ साल की बच्ची को जिंदगी से जो थोड़ी आस थी, वो भी अब नहीं बची है. केरल के तिरुवनंतपुरम में एक नौ साल की बच्ची का ब्लड HIV+ पाया गया है. पर कारण कैंसर है. दरअसल यह बच्ची अस्पताल में कैंसर का इलाज कराने आई थी. और उसे 49 यूनिट ब्लड कंपोनेंट चढ़ाया गया था फिर कुछ दिन बाद ब्लड टेस्ट में उसका ब्लड HIV+ मिला.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: बलात्कारी राम रहीम के डेरे में पूल पार्टी, लड़कियों के बीच सिर्फ यही अकेला मर्द
इस बच्ची का तिरुवनंतपुरम के रीजनल कैंसर सेंटर में कैंसर का इलाज चल रहा था. यह बच्ची मार्च में हॉस्पिटल में ऐडमिट हुई थी. यहां उसका ब्लट टेस्ट एचआईवी निगेटिव (HIV-) आया था. लेकिन, अगस्त में जब उसका टेस्ट हुआ तो वह एचआईवी पॉजिटिव पाया गया.हॉस्पिटल के डायरेक्टर पॉल सबास्टिन ने बताया- कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान उसे कम से कम 49 यूनिट ब्लड कंपोनेंट चढ़ाया गया है. ब्लड डोनर्स में कोई भी एचआईवी पॉजिटिव नहीं पाया गया. इस बात की संभावना बन रही है कि जब खून दिया गया तब हो सकता है कि किसी शख्स के टेस्ट्स निगेटिव आए हों लेकिन उसे एड्स (AIDS) हो.