नई दिल्ली: योगगुरु बाबा रामदेव ने एकबार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी का फैसले का समर्थन किया है। रामदेव ने कहा कि इससे देश के भीतर का कालाधन सरकार के पास आएगा। उन्होंने प्रधामंत्री के 500 और 1000 के नोटों पर पाबंदी के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इस स्कीम के तहत सरकार की कोष में आए पैसों से गरीबों का उत्थान होगा और देश का विकास होगा।
वहीं योगगुरु ने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान का भी समर्थन किया है। बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां कैशलेस प्रणाली को लागू करना चाहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह नकदी व्यवस्था को ही खत्म करना चाहते हैं। अगर ऐसा होता तो वो दो हजार व पांच सौ रुपये के नये नोट बाजार में नहीं लाते।
हालांकि बाबा रामदेव ने माना कि शुरुआत में नटोबंदी से लोगों को काफी असुविधा हुई है। लेकिन बाजार में प्रयाप्त कैश आने के साथ ही लोगों को रही ये असुविधा भी खत्म हो जाएगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि नकदी संकट का समाधान जल्द निकाला जाए और अगले 15-20 दिनों में ये समस्या भी खत्म हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal