नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने बुधवार को नेपाल के 40वें प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ले ली है. नेपाली कांग्रेस के 70 वर्षीय वरिष्ठ नेता शेर बहादुर देउबा नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वे चौथी बार प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. इससे पहले शेर बहादुर देउबा 19995, 2001 और 2004 में प्रधानमंत्री बने थे. नेपाली संसद ने मंगलवार देउबा को नए प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया है. शेर बहादुर देउबा मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए. देउबा प्रधानमंत्री पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे क्योंकि मुख्य विपक्षी सीपीएन-यूएमएल या किसी अन्य पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.
प्रचंड ने प्रस्तावित किया था देउबा का नाम
24 मई को अपना इस्तीफा देने तथा प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने प्रधानमंत्री पद के लिए देउबा का नाम प्रस्तावित किया था जिसके लिए नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडल और चार अन्य राजनीतिक पार्टियों ने उनका समर्थन किया था. खबरों के मुताबिक, देउबा इस सप्ताह अधिकतम वोटों के साथ प्रधानमंत्री बने हैं.
भारत से मधुर रहे हैं संबंध
शेर बहादुर देउबा नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और भारत के साथ उनके संबंध मधुर रहे हैं. देउबा मधेसी समुदाय की समस्याओं को भी बातचीत के जरिए सुलझाने के पक्षधर रहे हैं. वे आठ बार नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनकी अगुवाई में नेपाली कांग्रेस मधेसी समस्या को बातचीत से सुलझाने के लिए पहल करता रहा है. देउबा इससे पहले वर्ष 1995 से 1997, 2001 से 2002 और 2004 से 2005 तक देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.