पंजाब नेशनल बैंक में हुए सबसे बड़े घोटाले के बाद नीरव मोदी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि, वो अपने परिवार समेत देश छोड़कर भाग चुका है लेकिन उसका इस घोटाले से संबंध होने का इसर उसके कारोबारी रिश्तों पर नजर आने लगा है। कभी नीरव मोदी के ब्रांड का प्रचार करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपना अनुबंध समाप्त करने के लिए कानूनी सलाह ले रही हैं।
अभिनेत्री के प्रवक्ता ने बताया कि नीरव मोदी के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों के चलते प्रियंका उनके ब्रांड के साथ अपना अनुबंध खत्म करने के लिए कानूनी विकल्प पर विचार कर रही हैं। हालांकि, ऐसी खबरें भी आई थीं कि विज्ञापन करने के एवज में बकाया का भुगतान नहीं होने की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी के ब्रांड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। इस पर प्रियंका के प्रवक्ता ने कहा कि यह सही नहीं है।
इंटरपोल ने जारी की नीरव मोदी समेत 4 के खिलाफ नोटिस
नीरव मोदी के ज्वैलरी ब्रांड के विज्ञापन में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया था। इस बाबत सिद्धार्थ ने बताया कि उनका अनुबंध खत्म हो चुका है, लिहाजा वह कानूनी कार्रवाई पर विचार नहीं कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal