बिहार की नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के शाहनवाज हुसैन के साथ कुल 17 नेताओं ने मंगलवार को मंत्री पद की शपथ ली. बिहार में सरकार बनने के बाद लंबे वक्त से कैबिनेट विस्तार का इंतजार था.
भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. शाहनवाज ने उर्दू में मंत्री पद की शपथ ली. शाहनवाज हुसैन के बाद श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. श्रवण कुमार को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है.
कैबिनेट विस्तार में कुल 17 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें से नौ भाजपा के खाते से जबकि आठ जदयू के कोटे से होंगे. 16 नवंबर तो जब नीतीश सरकार की शपथ हुई थी, तब 15 मंत्री मौजूद थे. आज की शपथ के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 31 पहुंचेगी, क्योंकि एक मंत्री का इस्तीफा भी हुआ था. मंत्री बनने वालों में सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू का भी नाम है.