2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने एक नई परंपरा शुरू की थी जहां हर साल के पहले दिन वह खुद और अपने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा आम जनता के सामने पेश करते हैं. इसी परंपरा को एक बार फिर दोहराते हुए 1 जनवरी को नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया. बिहार सरकार की वेबसाइट पर नीतीश समय सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया गया है.
हर बार की तरह इस बार भी नीतीश और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा सौंपी गई संपत्ति की सूची में कुछ दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं जिसमें सबसे प्रमुख यह है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं.
जानकारी के मुताबिक नीतीश के पास हाथ में केवल 46,566 रुपये नगद है. साथ ही नीतीश के पास 11 लाख 32 हजार रुपये की एक गाड़ी, 47,500 रुपये के जेवर हैं. नीतीश के पास 9 गाएं और 7 बछड़े भी हैं. यानी कि नीतीश कुमार के पास कुल 16,23,571 रुपये की चल संपत्ति है.
वहीं दूसरी तरफ सुशील कुमार मोदी के पास नगद 42,600 रुपये हैं और निजी तौर पर उनके पास बैंक में 46,54,764 रुपये हैं. सुशील मोदी की पत्नी जेसी जॉर्ज के पास निजी तौर पर बैंक में 73,28,280 रुपये हैं.
सरकार को सौंपी गई संपत्ति की सूची के इन आंकड़ों से साफ हो जाता है कि सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं. नीतीश के पास चल संपत्ति जहां 16,23,571 रुपये की है वहीं सुशील मोदी के पास चल संपत्ति 94,92,029 रुपये की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal