नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने रविवार (26 नवंबर) को मोदी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों की तारीफ की। राजीव ने कहा कि सरकार ने पिछले 42 महीनों में जीएसटी, बेनामी संपत्ति एक्ट आदि जैसे जो भी कदम उठाए हैं उनका एकीकरण करना होगा ताकि देश को उसका मन मुताबिक फल मिल सके।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, राजीव ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए नौकरी पैदा करने में विफल नहीं रही है और उस क्षेत्र में संतोषजनक विकास हो रहा है। राजीव ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार किसी भी तरीके से लोक लुभावनवाद बातें नहीं करती और पीएम का साफ संदेश है कि जो देश के लिए सही है वह ही किया जाए।