अंतरिक्ष के रहस्य कितने गहरे हैं, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाइए कि पृथ्वी के सबसे करीब मौजूद चंद्रमा को ही अभी इंसान पूरी तरह से नहीं जान पाया है। चंद्रमा के अलावा जिसने इंसानों का ध्यान खींचा है, वह है मंगल।
अनगिनत रहस्यों को समेटे सौर मंडल में मौजूद यह लाल ग्रह वैज्ञानिकों के लिए किसी अबूझ पहेली से कम नहीं। मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं, इस पर चल रहे शोध के दौरान वैज्ञानिकों को एक इंसानी खोपड़ी जैसी वस्तु लाल ग्रह की सतह पर दिखाई दी है।
खोपड़ीनुमा आकार की चट्टान
यह चीज क्या है, इसके बारे में नासा ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया है। इसकी तस्वीर नासा के मार्स रोवर पर्सिवियरेंस ने खींची है। ये खोपड़ी के आकार वाली चट्टान जेज़ेरो क्रेटर रिम पर मौजूद थी। इस खोपड़ीनुमा चट्टान को स्कल हिल नाम दिया गया है।
नासा ने बताया कि इसके आसपास का हिस्सा हल्के रंग और धूल भरा है, जबकि स्कल हिल का रंग काफी गहरा है और यह छोटे-छोटे गड्ढों से ढका हुआ है। नासा को अभी तक यह ज्ञात नहीं है कि इस चट्टान की उत्पत्ति कैसे हुई होगी।
स्कल हिल पर जारी है शोध
हालांकि ये भी माना जा रहा है कि स्कल हिल पर गड्ढे क्षरण या हवा के कारण बने हो सकते हैं। ये भी माना जा रहा है कि यह चट्टान यहां उल्का पिंड की टक्कर के बाद टूटकर गिरी हो। इसके पहले नासा को उल्कापिंडों से निकली कुछ ऐसी ही चट्टाने मिली हैं, जिनका रंग स्कल हिल की तरह था।
मंगल अभी भी वैज्ञानिकों के लिए एक रहस्य है और इस पर जीवन की मौजूदगी के प्रमाण पर शोध जारी है। इसके पहले एक स्टडी ने नासा ने पाया था कि मंगल ग्रह की सतह पर मौजूद जमी हुई बर्फ में सूक्ष्मजीवों की मौजूदगी हो सकती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
