धारावाहिक ‘नागिन 2’ में शेषा की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस अदा खान ‘एंड इट्स दिवाली’ नाम के आने वासे खास प्रकरण में एक्ट्रेस जयती भाटिया की बहू के रूप में दिखाई देंगी।
अदा ने बताया, “मैं जयती भाटिया की ग्लैमरस ‘बहू’ के रूप में नजर आऊंगी। जयती के साथ काम करना मजेदार है। मैं इसमें वेस्टर्न लाल रंग की ड्रेस में दिखाई दूंगी।”
इसमें अदा और जयती ऐसी महिलाओं की भूमिका में हैं, जो पैसों के लिए पागल हैं। इसमें नीलू वाघेला, काम्या पंजाबी, अयूब खान और शिखा सिंह जैसे कलाकार भी शामिल होंगे। ‘एंड इट्स दिवाली’ का प्रसारण शनिवार को टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होगा।
इसमें टेलीविजन इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे साथ नजर आएंगे। शो में मॉनी रॉय सहित रिताशा राठौर, प्रिंस नरूला, क्रिस्टल डीसूजा, करण वी ग्रोवर, आशा नेगी, रित्विक धन्जनी, कृतिका सेंगर, अदिति शर्मा, विशाल वशिष्ठ, करणवीर बोहरा, कारन ठक्कर, आमिर अली, संजीदा शेख और माही विज जैसे सितारे भी दिखेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal