पश्चिम बंगाल की नवपाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी ने बाजी मार ली है. टीएमसी के उम्मीदवार सुनील सिंह ने 1,11,729 वोटों के साथ जीत दर्ज की. इस चुनाव में बीजेपी दुसरे नंबर पर रही. सीपीएम तीसरे नंबर पर रही. वहीं, कांग्रेस के हाथ मायूसी लगी. कांग्रेस इस सीट पर चौथे नबंर पर रही.
नवपाड़ा से सीपीएम ने गार्गी चटर्जी, कांग्रेस ने गौतम बोस और बीजेपी ने संदीप बनर्जी को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन की वजह से नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. इस सीट पर बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी सीपीएम से आगे रही. कांग्रेस इस सीट पर काफी पिछड़ गई. बता दें कि नवपाड़ा में 29 जनवरी को वोट डाले गए थे. इस सीट पर 75.3 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, उलुबेरिया में तृणमूल की सजदा अहमद जो सांसद सुलतन अहमद की बेवा हैं, वे भाजपा के अनुपम मलिक से 68,000 मतों से आगे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal