सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) को नई स्टार्ट अप नीति 2020 (Start Up Policy 2020) के तहत 5 लाख रुपये तक की मार्केटिंग सहायता मिलेगी. अपर मुख्य सचिव (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी) आलोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि नई Start Up Policy 2020 जारी की गई है. पॉलिसी जल्द लागू होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश में स्टार्ट अप और इन्क्यूबेशन सेंटर को बडे पैमाने पर प्रोत्साहन दिया जाएगा. नई पॉलिसी के तहत MSME के लिए 5 लाख रूपये तक की मार्केटिंग सहायता मिलेगी.
50 हजार लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद-बयान के अनुसार, इस स्टार्टअप पॉलिसी से 50,000 लोगों को डॉयरेक्ट जॉब के अवसर मिलेंगे, जबकि राज्य में 1 लाख लोगों के लिए इनडायरेक्ट नौकरी मिलने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य का IT एंड इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट स्टार्ट अप्स और MSME की आर्थिक मदद के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India) के सहयोग से आगे के प्लान पर काम कर रहा है.
यहां करें अप्लाई-बयान में कहा गया है कि नोटिफिकेशन डेट से 5 साल के लिए स्टार्टअप पॉलिसी (Startup Policy) मान्य होगी. MSME की तरफ से इन्हीं जिला उद्योग सेंटर में ऑनलाइन आवेदन देना होगा. इसके बाद 72 घंटे में उन्हें सुविधाएं मिल सकती हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की मदद देने का ऐलान किया है. इनमें बिजनेस बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन के साथ-साथ लोन के ब्याज में सब्सिडी तक शामिल है
PHDCCI (PHD Chamber of Commerce and Industry) चेंबर के सदस्यों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा है और इनमें से 70 फीसदी MSME हैं. चेंबर भारत को इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है.