प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता पहुंच गए हैं. पीएम मोदी रेस कोर्स रोड जाने के लिए चॉपर लेंगे. इस चॉपर से वो शहर तक पहुंचेंगे यहां से सड़क मार्ग के जरिए वो नेता जी भवन जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विक्टोरिया हॉल में बंगाली समाज के 200 नामी गिरामी व्यक्तियों के साथ संवाद करेंगे. इसके लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा न्यौता भेजा गया है. इस कार्यक्रम में बंगाल के कला और संस्कृति से जुड़े लोग शामिल होंगे. यहां पीएम मोदी के साथ इनका हाई टी का कार्यक्रम है.
कोलकाता पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोलकाता पहुंच रहा हूं, यहां पर पराक्रम दिवस में शामिल होऊंगा और नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा.